Mukhyamantri Abhyudaya Yojana
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021: फ़्री कोचिंग 100% |
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जे ई ई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की गई है!जिसके तहत उन अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग की दी जाएगी जो कि प्राइवेट संस्था की फी देने में असमर्थ है वो सारे अभ्यर्थी अब इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है!आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए सरकार ने यह योजना आरंभ की है। बता दें कि बसंत पंचमी के दिन मुख्यमंत्री योजना को हरी झंडी दिखाएंगे!
इस योजना के अंतर्गत मंडल स्तर पर छात्रों को सिलेबस एवं क्वेश्चन बैंक भी उपलब्ध करवाया जाएगा। UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2021 का कार्यान्वयन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में किया जाएगा!
What is Mukhyamantri Abhyudaya Yojana
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए ! मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021: फ़्री कोचिंग 100% यह योजना मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए लाभदायक होगी जिनमें पढ़ने की, कुछ कर दिखाने की चाह है लेकिन संसाधनों की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं। इतना ही नहीं, योजना के बेहतर क्रियान्वन के लिए 6 सदस्यीय राज्य स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली कोचिंग
- एसएससी
- बीएड
- टीईटी
- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
- अन्य भर्ती बोर्ड संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं
- संघ लोक सेवा आयोग
- यूपी लोक सेवा आयोग
- जे ई ई
- नीट
- एनडीए
- सीडीएस
- अर्धसैनिक
- केंद्रीय पुलिस बल
- बैंकिंग
प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को राज्यस्तरीय लर्निंग प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकृत छात्रों को कक्षाओं की टाइम टेबल, वर्चुअल लिंक उपलब्ध कराए जाएंगे। फिजिकल क्लासेज, वर्चुअल क्लासेस और वेबीनार का आयोजन भी किया जाएगा। संबंधित कोर्स में एडमिशन से पहले साल में एक बार उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी की तरफ से एक पात्रता परीक्षा या चयन प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी।
About Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Coaching Teachers
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021: फ़्री कोचिंग 100% के लिए पंजीकरण करने वाले छात्रों को कार्यरत आईएएस, आईपीएस भारतीय वन सेवा, पीसीएस, पीपीएस के साथ ही अन्य संवर्ग के अधिकारी शिक्षित करेंगे। इसके अलावा रिटायर्ड अधिकारी और सब्जेक्ट एक्सपर्ट भी इन छात्रों को पढ़ाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालयों, विभिन्न विषयों के संस्थानों, कॉलेजों में सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स को भी एंपैनल किया जाएगा!
Abhyudaya Yojna Important Date
Application Starts : 10 February
Last date to apply : Not specified Yet
Coaching Starts on : 16 February
Abhyudaya Yojna Documents Required
- Aadhar Card
- Email Id
- Mobile No.
- Ration Card
- Birth Certificate
- Passport Size Photo
What Details Are required during Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Online Form 2021 ?
- Name
- Phone Number
- Division – Area
- Qualification
- Examination
- Enter Roll Number (If Applied)
- Select District
- Address
How to Apply Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Online Form 2021
- UP CMO has released notification for मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021: फ़्री कोचिंग 100% .
- Candidates can apply from 10/02/2021.
- First go to the registration link.
- Then select the exam and fill your registration details.
- Then Second Step is to fill in the Personal Information.
- Now the third Step is to verify the account with help of mobile and email id.
- At the end in Fourth Step to Get Confirmation.
- Please print this application form on A4 size sheet and keep the same for future reference.
Some Important Useful Links
Apply Online |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
One thought on “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2021: फ़्री कोचिंग 100%”
Comments are closed.